कोविड़ सेन्टरों से ठीक होने वाले मरीज अपने आपको रोक नहीं पा रहे है कृतज्ञता से।
मुम्बई (TGN/ संवाददाता ) –
भीनमाल जैन संघ द्वारा मुम्बई में हिन्दू जिम खाना, भायन्दर व अन्य स्थानों पर चलाये जा रहे कोविड़ सेन्टरों की व्यवस्था इतनी हाईटेक है कि यहां भर्ती होने वाले लोगों को किसी स्टार होस्पीटल या होटल जैसा अनुभव होता है। जिससे उसकी आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है। यह सब संभव हुआ है, संघ के महासचिव मुकेश वर्धन और उनकी टीम के प्रयासों एवं प्रत्येक तथ्यों की ओर निजी निगरानी के कारण।
इन कोविड़ सेन्टरों पर अभी तक सैकड़ों मरीज ठीक होकर जा चुके है। गंभीर रोगी भी कई ठीक होकर गये है। चिकित्सक की निगरानी हो या खाने पीने की सुविधाएं और तमाम व्यवस्थाएं इतनी उच्च गुणवत्ता वाली और हाईटेक कर रखी है कि कोई भी कोविड़ सेन्टर से इनकी तुलना नहीं की जा सकती। रोगियों को रोजाना इम्यूनिटी बढ़ाने वाली ड्राई फु्रट, फ्रुट, काढे व भोजन अर्थात सब कुछ उच्च गुणवत्ता वाला दिया जा रहा है। इन सेन्टरों पर स्टाफ भी इतना मधुर व्यवहार और आत्मीयता वाला लगा रखा है कि मरीज को वहां सुकुन महसूस होता है। कई रोगियों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि हम इतनी गंभीर स्थिति में यहां भर्ती हुए थे कि हमें आशा ही नहीं थी कि वापस घर जा पायेगें लेकिन यहां के डॉक्टरों के इलाज, भोजन और स्टाफ के आत्मीयता भरे व्यवहार से हमनें कोराना से जंग जीती है।
ज्ञात रहे कि भीनमाल जैन संघ के अध्यक्ष भंवर कोठारी व महासचिव मुकेश वर्धन के प्रयासों से गाँवो में भी कोराना की इस दूसरी लहर में व्यापक रूप से सहायता की गई है। भीनमाल के राजकीय चिकित्सालय में चल रहे कोविड़ सेन्टर को ऑक्सीजन सिलेण्डर, कस्ंट्रेटर मशीनें आदि उपलब्ध करवाने और जिले में सायला, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा सहित कई स्थानों पर भामाशाहों का सहयोग लेकर कोविड़ सेन्टर संचालित किये जा रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें